Vikas Samiti
आस्था जन कल्याण एंव विकास समिति मुख्यतः उन युवाओं का संगठन है, जो सामाजिक, रचनात्मक, सांस्कृतिक और सूचनापरक कार्यक्रमों के साथ ग्रामीणांे के मध्य पिछले कई वर्षाे से स्ंवय सेवी के रूप में कार्य करते आ रहें हैं। हेंवलघाटी जो कि विभिन्न जन आंदोलनों की भूमि रही है, यहंा के लोगों ने समय-समय पर सामाजिक बुराईयों और विकास के मुददों को लेकर आंदोलन कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। ऐसी गतिविधियों से जुड़े कुछ युवाओं ने जुलाई 1996 में आस्था युवा संगठन का गठन किया। जिसका मुख्य उद्ेश्य सामाजिक व रचनात्मक कार्यो के अलावा स्वरोजगार को बढावा देना था ।