U P Hastkala

हस्तशिल्पी क्रेडिट कार्ड योजना

प्रदेश के हस्तशिल्पी अपने शिल्प कार्य से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। ये अपने छोटे से शिल्पकार्य से इतनी पूॅंजी नहीं जुट पाते हैं कि वे अपने शिल्पकार्य में अपनी बचत की धनराशि निवेश कर सकें। प्रदेश के कई शिल्पकारों के शिल्प आर्थिक मदद के अभाव में बन्द से हो रहे थे ऐसे इनके सम्मुख उत्पन्न हो रहे आर्थिक संकट को दृष्टिगत रखते हुये विकास आयुक्त हस्तशिल्प, भारत सरकार के माध्यम से आर्टीजन के्रडिट कार्ड योजना अन्तर्गत बैंकों से अधिकतम रू0 2,00,000/- तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे ये शिल्पकार अपने अपने शिल्पकार्य को और अधिक बढ़ाते हुये अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से सम्पन्न करते हुये अपने आर्थिक एवं सामाजिक स्तर को ऊॅंचा उठा पा रहे हैं। इस कार्य हेतु विभिन्न मण्डलों में सेमिनारों का आयोजन करवाते हुये हस्तशिल्पियों को के्रडिट कार्ड योजनान्तर्गत लाभान्वित करवाया जा रहा है।

Leave A Comment


3 + = four