योजनाएँ
अल्प संख्यक समुदाय के दस्तकारों की सहायता करने तथा हस्तकला उन्नयन से सम्बन्धित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की परियोजना अन्तर्गत सहायता योजना
समाज के अल्पसंख्यक समुदाय के दस्तकारों के उत्थान हेतु प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1984 से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सामान्य सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0) तथा प्रशिक्षण उत्पादन-कम-प्रसार केन्द्र (टी0पी0ई0सी0) को स्थापना हेतु उ00प्र0 सरकार द्वारा रू0 38.88 लाख के अनुदान की स्वीकृति प्रदान कर योजना प्रारम्भ की गयी थी।
सामान्य सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0) एवं प्रशिक्षण-कम-उत्पादन-कम-प्रसार केन्द्र (टी0पी0ई0सी0) द्वारा शिल्पियों के कार्यो को आधुनिक मशीनों/औजारों/उपकरणों के माध्यम से जनपद अलीगढ़ में गृह उद्योग के रूप में चल रहे ताला उद्योग के कारीगरों को ताला उद्योग के आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी कार्य दशा में सुधार लाने तथा उनसे सम्बन्धित अन्य उद्योगों आदि को बढ़ावा देने में सहायक सिद्व हुई है।
योजनान्तर्गत दो वर्षीय प्रशिक्षण-कार्यक्रम के माध्यम से निर्धन शिल्पकारों एवं उनके बच्चों को जिनकी शिक्षा कम से कम 8 पास हो को विभिन्न ट्रेडो जैसेः- फिटर कम वेल्डर तथा मशीनिष्ट में प्रारम्भिक वर्ष 1986 से वर्ष 2009 तक 786 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया जिसमें से 577 प्रशिक्षार्थी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर इस उद्योग के आधुनिक तकनीकी के लाभ से लाभान्वित हुये हैं। योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों में से 80 प्रतिशत लाभार्थी विभिन्न उद्योग में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं अथवा स्वंय का उद्योग प्रारम्भ कर चुके हैं।
राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार योजना
यह योजना कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा संचालित है जिसके अन्तर्गत प्रदेश से कलाकृतियों को चयनित कर नई दिल्ली राष्ट्रीय स्तरीय चयन समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने हेतु प्रेषित की जाती हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार 2010 के लिये भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश के मण्डलों/जनपदों से प्राप्त कलाकृतियों को समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता है जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये स्कोर के आधार पर अधिक अंक प्राप्त उत्कृष्ट कलाकृतियों की संस्तुति करने के साथ-साथ ही समिति द्वारा गाईडलाइन्स में निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप लुप्त प्राय होने वाले शिल्पों को प्रोत्साहित करने हेतु भी चयनित किया जाता है। राष्ट्रीय पुरस्कार-2010 में चयनित हुयी कलाकृतियों निम्नवत् हैं जिन्हें कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश से चयनित करते हुये जमा करायी गयी हैं-
क्रम सं0 शिल्पकार का नाम व पता शिल्प का नाम कलाकृति का नाम
- श्री नदीम अहमद पुत्र श्री इकबाल अहमद 12/15 घेर काले खा नाई की मण्डी आगरा। मार्बलइन्ले वर्क मार्बल प्लेट
- कु0 शाहिन पुत्री श्री नौशाद अली 475/101 कदम रसूल सीतापुर रोड खदरा, लखनऊ। चिकन वर्क थाली कवर
- श्री जावेद अहमद पुत्र श्री हाजी इश्क सबरी का बाग इन्द्र चैक गली-2 मंसूर कालोनी, सहारनपुर। वुड कार्विंग मुगल वुड कार्विंग दरवाजा
- श्री मो0 जीमल पुत्र स्व0 श्री अब्दुल हफीज 24/11 बाग काजी रजाबाजार लखनऊ। बोन कार्विंग पेंडिस्टल लैम्प
- श्री अंसार हुसैन पुत्र श्री अनवर हुसैन एवं श्री अजहर कमाल पुत्र श्री सरदार हुसैन (शिल्पगुरू)
- सी/ओ सजावट हैण्डीक्राफ्ट 231 छिपिवार पिलकुँवा, -245, 304, गाजियाबाद। ब्रास इन्लेवुड कार्विंग
- श्री मो0 बिलाल पुत्र पद्श्री फजल मोहम्मद 32/227-ए गजर टाप खाका लोहा मण्डी आगरा। ज़री जरदोजी तेंदुआ
- श्री चिंरजीलाल यादव पुत्र स्व0 श्री फगनलाल यादव, कटरापुरम् जाट जीवन की सराय, मुरादाबाद। ब्रास इन्ग्रेविंग आफताबा, श्रीमती माधुरी मिश्रा एवं श्री विनोद मिश्रा पुत्र श्री तरकेश्वर मिश्रा 624-डी /225/16-अन्नपूर्णा भवन नियर गुलिस्ता कालोनी, चिनहट लखनऊ। वाटिक पेंटिंग श्री कृष्ण रास लीला पेंटिंग
- श्री अखतर अली पुत्र श्री अफसर अली मोहल्ला खिरखानी ईदगाह रोड खुजरा बी0एस0आर0 एवं श्रीमती रहमत पत्नी श्री जहीरूद्दीन मेसर्स जेड0आर0 प्रोड्क्ट 156 पंजाबिया खुर्जा। ब्लू आर्ट पॉटरी फ्लावर पॉट विथ स्टैण्ड
- श्री विशम्भर पुत्र श्री लोचन सिंह पटपट सराय सिंह प्रिटिंग प्रेस मुरादाबाद। ब्रास इन्ग्रेविंग सुराही
- श्री अजमल खान पुत्र श्री अशरफ खान 11/2511 मो0 अतिश बाजार मिस्सी वाली गली सहारनपुर। वुड कार्विंग एवं ब्रास सेन्ट्रल टेबुल
- श्री दिलशाद हुसैन पुत्र श्री शमशाद हुसैन मकबरा -2 कैथवाली मस्जिद, मुरादाबाद। ब्रास इन्ग्रेविंग वाल प्लेट
- श्री रामजतन राम प्रजापति पुत्र स्व श्री राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, पोस्ट आजमगढ़। ब्लैक पॉटरी टेराकोटा भोजन पात्र
- श्री इशरार अहमद पुत्र स्व0 श्री इनायत अली 474/24 नियर लायन्सपुर सीतापुर रोड, खदरा, लखनऊ। बोन कार्विंग ज्वैलरी बाक्स
- श्री मोती लाल प्रजापति पुत्र श्री नानक चन्द एन- 9/15-एफ छोटी पटिया वाराणसी। स्टोन कार्विंग अलमीरा विथ लैम्प
- श्री एजाज अहमद पुत्र श्री नियाज अहमद अहमद सईद पॉटरी मुण्डाखेड़ा रोड खुर्जा-बुलन्दशहर। कार्विंग एण्ड कटिंग जेम्बो कप प्लेट
- श्री रिजवान अहमद पुत्र श्री ऐखलाक अहमद, ग्राम-चितावनपुर,पो0 राजपुर,मिर्जापुर पंजादरी
- श्री शावेज मियां पुत्र श्री मजर चुप, शाह मियां मस्जिद, दरोगाजन, रामपुर काईट मेकिंग (लुप्त प्राय) पतंग वाल हैंगिग
Click here to download full detail.