तकनीकी सुविधा की योजना
गढ़मुक्तेश्वर (गाजियाबाद) के मूढ़ा हस्तशिल्प का तकनीकी उन्नयन एवं सामान्य सुविधा केन्द्र की योजना
यह योजना गढ़मुक्तेश्वर (गाजियाबाद) के मूढ़ा हस्तशिल्प का तकनीकी उन्नयन एवं सामान्य सुविधा केन्द्र के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के दस्तकारों की सहायता हेतु प्रदेश शासन की स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत संचालित है। योजना को किराये के भवन में संचालित किया जा रहा है जिसमें शिल्पियों के लिये कच्चेमाल की उपलब्धता, डिजाइन डवलपमेन्ट का प्रशिक्षण एवं बेहतर टूल्स एवं तकनीकी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है जिससे इन दस्तकारों को अपने उत्पाद के लिये अधिक उचित मूल्य प्राप्त होता है। प्रशिक्षण केन्द्र में 50 प्रशिक्षार्थियों को प्रति बैच में दो माह का प्रशिक्षण दिया जाता है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय माह में एक विकसित टूल किट दी जाती है जिसकी अनुमानित लागत रू0 1,000/- प्रति लाभार्थी होती है। योजनान्तर्गत प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षित होकर अपना रोजगार प्रारम्भ कर चुके हैं।